चार हजार मेट्रिक टन गेहूं पहुंचा राशन दुकानों में; जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने दी जानकारी
अगर नियोजित समय के अनुसार दुकानदार कार्डधारकों को फोन करते हुए बुला लेगा और उसे अनाज का वितरण करेगा. कार्डधारकों की राशन दुकानों पर भीड़ इकठ्ठा ना हों, इसके लिए यह नियोजन किया गया है.
शहरों में बसी झुग्गियों में अनाज वितरण के लिए हर घर के दरवाजे तक अनाज को पहुंचाने का नियोजन किया गया है.
इसके हिसाब से पुणे और पिंपरी चिंचवड की झुग्गियों में स्थित कुल 270 दुकानों के माध्यम से हर एक कार्डधारक के घर कर अनाज पहुंचाया जाएगा. हर एक बस्ती में अनाज वितरण का टाइम टेबल निश्चित किया गया है. इसके हिसाब से डिलीवरी की जाएगी.
कार्डधारकों की सुविधा के लिए अनाज के साथ-साथ जीवनावश्यक वस्तू जैसे दाल, तेल, शक्कर, साबून, मीठ इन चीजों का वितरण भी करने के निर्देश दिए गए, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी ने दी.
राशन कार्डधारकों के लिए हेल्पलाइन की स्थापना की गई है. अगर किसी को कोई भी शिकायत हों तो टोल फ्री नं. 1077 तथा मदत केंद्र - 020-26123743 पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक फोन कर सकते है.
इसके अलावा मोबाइल नंबर 9405163924 पर भी संपर्क किया जा सकता है. जीवनावश्यक वस्तूओं की जमाखोरी ना हों, इसके लिए परिमंडल के हिसाब से 11 दस्ते तैयार किए गए है. यह दस्ते पूरी व्यवस्था पर नजर रखे है. इस समय जीवनावश्यक वस्तू, अनाज, सब्जियां, दूध और दवाइयों की 27 हजार 210 दुकाने सुचारू रूप से चल रही है.
शिवभोजन केंद्र के माध्यम से फूड पैकेट द्वारा भोजन बिक्री
इस समय पुणे और पिंपरी चिंचवड इलाके में 14 शिवभोजन केंद्र चलाए जा रहे है, जहां पर गरीबों को सस्ते में खाना मिल रहा है. लेकिन अभी कोरोना वाइरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इन केंद्रों द्वारा खाना परोसने की बजाय फूट पैकेट के माध्यम से खाना सप्लाई करें, ऐसे निर्देश जिल्हाधिकारी नवलकिशोर राम ने जारी किए है.इस संदर्भ में जिल्हा प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि, 24 मार्च 2020 से कोविड-19 का प्रभाव रोकने के लिए सरकार की ओर से लाॅक डाउन किया गया है. इसके तहत खास एहतियात बरती जा रही है. सोशल डिस्टंसिंग रखने की दृष्टि से पुणे और पिंपरी चिंचवड के सभी शिवभोजन केंद्रों में अब खाना थालियों में परोसने की बजाय फूड पैकेट के स्वरूप में दिया जाएगा. इस समय गरीब लोगों को खाने के लिए ज्यादा पैसे ना देने पड़ें इसके लिए शिवभोजन थाली 10 रुपये की बजाय 5 रुपये की गई है.
आम लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हों, इसके लिए प्रशासन की ओर से जमकर पूरी तैयारी की जा रही है, ऐसी जानकारी नवलकिशोर राम ने दी.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :