पुणे जिले के शिरूर में क्वारंटाइन किये गए 11 लोग हुए फरार
निजामुद्दिन मर्कज के कार्यक्रम में नहीं हुए थे शामिल
File Photo |
पुलिस ने बताया कि यह सभी लोग 22 फरवरी से ही पुणे जिले में थे. वे मूल रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे है. इन 11 लोगों में से किसी ने भी निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था.
लेकिन उन्हें एक अप्रैल को ऐहतियातन क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया था. छह मार्च तक वे शहर के नाना पेठ इलाके में थे और उसके बाद शिरूर में एक मस्जिद में चले गए थे.
पुलिस ने बताया कि, दिल्ली की घटना के बाद इन सभी 11 लोगों को मुहर लगाकर मस्जिद में अलग से रहने की हिदायत दी थी. जिस दिन इन सभी लोगों के हाथों पर मुहर लगाई गई उसी दिन वे सभी किसी तरह एक वाहन में बैठकर फरार हो गए.
आज जब पुलिस के कुछ अधिकारी जांच के लिए गए तो वे वहां नहीं मिले. इसके बाद उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तलाशी शुरू कर दी गई है. बहरहाल इन 11 लोगों के एकसाथ भाग निकलने से शिरूर और पुणे जिले में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.
Post A Comment
No comments :