Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

लाॅकडाउन के दौरान घरेलु हिंसा के मामलों में हुई बढ़ोतरी

शिकायतों के मामले में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर

Increase in domestic violence cases during lockdown
File Photo
नई दिल्ली - कोरोना वाइरस के संक्रमण ने इस समय पूरे विश्व में हाहाःकार मचा रखा है. ऐसे में देश में कोरोना को रोकने के लिए अत्यावश्यक उपायों में केंद्र सरकार की ओर से देश में 21 दिनों लाॅकडाउन की घोषणा की गई. यह वाकई में एक अत्यावश्यक कदम है.

लाॅकडाउन होने के बाद से देश में करीब-करीब सभी लोग अपने घरों पर ही है. कई लोग घर से ऑफिस का काम कर रहे है. ऐसे में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. लाॅक डाउन के पश्चात घरेलु हिंसा के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. हिंसा के इन मामलों में इस समय उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है, जबकि महाराष्ट्र और बिहार दोनों ही संयुक्त रूप से एक ही स्थान पर है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से इसके संदर्भ में जानकारी सार्वजनिक की गई है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि, इस समय देशभर में लाॅक डाउन चल रहा है. ऐसे में आयोग की ओर ई-मेल के माध्यम से आने वाली घरेलु हिंसा की शिकायतों में काफी बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने बताया कि, मार्च के पहले हफ्ते में (2 से 8 मार्च के दौरान)जब लाॅक डाउन अधिकृत तौर पर घोषित नहीं हुआ था, तब देश भर में ई-मेल से 116 शिकायतें प्राप्त हुई थी. लेकिन बाद में कोरोना वाइरस का संक्रण रोकने के लिए 23 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लाॅक डाउन की घोषणा की. इसके बाद घरेलु हिंसा की शिकायतों में काफी बढ़ोतरी हुई.

23 मार्च से लेकर 31 मार्च के दौरान घरेलु हिंसा के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस सप्ताह में ई-मेल के माध्यम से कुल 257 शिकायतें प्राप्त हुई. इससे यह दिखाई देता है कि, शिकायतों में दोगुने से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसमें भी 24 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक आयोग की ओर 69 शिकायतें प्राप्त हुई.

रेखा शर्मा ने बताया कि, प्रतिदिन एक से दो शिकायतें ई-मेल के माध्यम से प्राप्त हुई है. इसमें से कुछ शिकायतें आयोग की ओर तथा कुछ शिकायतें उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी प्राप्त हुई है. घरेलु हिंसा की सबसे अधिक शिकायतें उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुई है. अब तक इस राज्य से कुल 90 शिकायतें आई है.

इसके बाद दिल्ली से 37 शिकायतें, बिहार और महाराष्ट्र से 18, मध्य प्रदेश 11 शिकायतें प्राप्त हुई है. लाॅक डाउन से पहले शिकायतों की संख्या इस तरह थीं. उत्तर प्रदेश 36, दिल्ली, 16, बिहार आठ, मध्य प्रदेश 4 और महाराष्ट्र से 5 शिकायतें थी. आंकड़े यह दिखाते है कि, लाॅकडाउन के दौरान घरेलु हिंसा में काफी बढ़ोतरी हुई है, ऐसा उन्होंन कहा.

Tags - Increase in domestic violence cases during lockdown

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]