Commodity Analysis: आर्थिक रिकवरी की उम्मीदों की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट जारी
File Photo |
एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी के चीफ एनालिस्ट श्री प्रथमेश माल्या ने बताया कि, बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट 0.16 प्रतिशत थी क्योंकि यह 1645.8 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. इसी समय यू.एस. और चीन को छोड़कर शेष एशिया में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़ने से बुलियन कीमतों में गिरावट रुक गई. आने वाले दिनों में दुनियाभर में विभिन्न सरकारों द्वारा घोषित प्रोत्साहन पैकेजों के प्रभाव से सोने की कीमतें प्रभावित होती रहेंगी।
बुधवार को स्पॉट सिल्वर की कीमतें 0.131 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 15.0 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई जबकि एमसीएक्स पर कीमतें 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43139 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
श्री माल्या ने बताया कि, आने वाले हफ्तों में उत्पादन कटौती पर ओपेक और अन्य प्रमुख तेल उत्पादक देशों के बीच समझौते की उम्मीद से कच्चे तेल की कीमतें बुधवार को 6.1 प्रतिशत बढ़कर 25.1 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुईं. ओपेक की बैठक के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई थी, जिसने आपूर्ति में कटौती के फैसले में देरी की और सऊदी अरब व रूस के बीच अधिक से अधिक बाजार हिस्सेदारी की होड़ शुरू कर दी.
बुधवार को लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल की कीमतें नकारात्मक बंद हुईं, हालांकि, निकल की कीमतों में 0.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में मांग कमजोर पड़ने को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है.
शंघाई एक्सचेंज में इन्वेंट्री के स्तर में भारी उछाल और हल्की धातुओं की कीमतों में एलएमई के महत्व को देखते हुए घटती मांग से एल्यूमीनियम पर दबाव जारी रहा। हालांकि, अमेरिका सहित विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं से प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा, धातुओं की कीमतों को जारी समर्थन ने इसकी गिरावट को सीमित ही रखा.
Tags - Gold prices continue to fall due to expectations of economic recovery
Labels
Business
Post A Comment
No comments :