कोरोनावाइरस की जानकारी देने में मददगार साबित हो सकते है यह ऐप
आईआईटी और आआईएससी के छात्रों के प्रयास
विश्व की मशहूर लैब में काम करते हुए निष्णात वैज्ञानिकों और चिकित्सा विज्ञान के विशेषज्ञों द्वारा कोरोना पर इलाज खोजा जा रहा है, जोकि अभी तक 100 प्रतिशत कसौटी पर खरा नहीं उतरा है. लेकिन दूसरी ओर कोरोना प्रतिदिन हजारो लोगों की जिंदगियां लील रहा रहा है. ऐसे में भला भारत के आईआईटी में पढ़ने वाले छात्र कैसे पीछ रह जाते.
देश की नामचीन आईआईटी, एआईटी तथा आईआईएससी के मेधावी छात्रों ने कड़ी मेहनत करते हुए अब तक कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए विभिन्न तरह के सस्ते और छोटे वेंटिलेटर्स, जांच कीट, सैनिटाइजर, मास्क, हैण्ड ग्लोव्ज का आविष्कार किया. लेकिन कुछ छात्रों ने अब इससे भी आगे जाकर कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में एक अहम काम किया है.
आईआईटी के इन मेधावी छात्रों ने अब ऐसे मोबाईल ऐप का आविष्कार किया है, जोकि कोरोना के संदर्भ में एक सटिक जानकारी सरकार और संबंधित सभी यंत्रणाओं तक पहुंचाएगा. इन आधुनिक ऐप के माध्य से अब कोरोना के खिलाफ लड़ी जाने वाली लड़ाई में जरुर सफलता मिलेगी, ऐसा विश्वास आईआईटी के यह छात्र जता रहे है. आज हम इस लेख के माध्यम से इस आधुनिक तकनीक की जानकारी देने जा रहे है.
ब्ल्यूटूथ ऐप
इस समय स्मार्ट फोन के चलते ब्ल्यूटूथ की तकनीक काफी विकसित हुई है. इसी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आईआईटी दिल्ली के छात्र ने एक उन्नत ऐप बनाया है. इस ऐप की खासियत यह है कि, यह ऐप ब्ल्यूटूथ के माध्यम से कोविड-19 पीड़ित के संपर्क में ने वाले मरीज की जानकारी देगा. यह ऐप ब्ल्यूटूथ के माध्यम से सभी लोगों को ट्रैक कर सकता है और अलर्ट दे सकता है.इस ऐप को बनाने के लिए आईआईटी दिल्ली के पांच छात्र एकत्रित हुए. इनमें कम्प्युटर साइन्स डिपार्टमेंट के पीएचडी स्टुडेंट विकास उपाध्याय, कम्प्युटर साइन्स डिपार्टमेंट के छात्र गुलशन जहागीड, पंकज सिंह तथा डिजाइन डिपार्टमेंट के अंचल शर्मा और अर्शद नासर का समावेश है.
इस टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए ऐसा ऐप बनाया है जोकि, पिछले कुछ दिनों में जो लोग कोरोना वाइरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए है या फिर उनसे पास से भी गुजरे है, इन सभी को ट्रैक कर सकता है. इतना ही नहीं बल्कि कोई भी व्यक्ति कोरोना बाधित व्यक्ति के पास से कब गुजरा इसकी तारीख और परिसर की जानकारी इस ऐप के माध्यम से प्रशासन को प्राप्त हो सकेंगी.
Post A Comment
No comments :