कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय प्राप्त करनी है, तो खुद होकर सामने आएं
बीमारी को छुपाने वालों को अजित पवार की चेतावनी
File Photo |
मुंबई - कोरोना वाइरस के बढ़ते संक्रमण को रोकना है और इस पर विजय प्राप्त करनी है तो कोई भी व्यक्ति कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर खुद होकर सामने आए. अपनी बीमारी को छुपाने का प्रयास ना करें. इसी में सब की भलाई है, ऐसी कड़ी चेतावनी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी.
बता दें कि, कुछ दिन पहले निजामुद्दीन मर्कज में तबलीगी जमात के हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग कोरोना पाॅजिटीव होने और उनके द्वारा कई लोगों को कोरोना का संक्रण होने की खबरें आ रही थी. इनमें से कुछ लोग महाराष्ट्र में भी पकड़े गए थे. इसके साथ ही कई लोग सरकार द्वारा घोषित लाॅक डाउन का उल्लंघन कर रास्तों पर भीड़ करने की वीडियो सामने आ रहे है. इस पृष्ठभूमि पर अजित पवार की यह चेतावनी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति के संदर्भ में बोलते हुए अजित पवार ने कहा कि, राज्य में कोरोना के मरिजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. फिर भी कई लोगों को इस खतरनाक बीमारी के संदर्भ में ज्यादा संजीदा नहीं दिखाई दे रहे है. लोगों को घरों में रहने की हिदायत देने के बाद भी कई लोग भीड़ बनाकर बाहर निकलते है.
जब हमारे देश के प्रधानमंत्री घरों की खड़कियों और बाल्कनियों में दिए लगाने को कहा था. लेकिन कई लोग मोमबत्तियां और मशाल लेकर रास्तों पर उतर आए और जुलूस निकालने लगे. इस समय लोगों ने सोशल डिस्टन्सिंग का भी खयाल नहीं रखा. लोगों ने इस समय पटाखे फोड़कर अपनी नासमझी का खुलेआम प्रदर्शन किया.
कोरोना वाइरस का संक्रमण रोकने के लिए इस समय हम निर्णायक लड़ाई लड़ रहे है. कोरोना से ग्रसित मरिजों पर इलाज कराने वाले डाॅक्टरों, पुलिस, नर्सेस, सफाई कर्मियों में भी अब कोरोना का संक्रमण दिखाई दे रहा है. यह स्थिति काफी गंभीर है.
इस देखते हुए लोग उचित सहयोग करें. अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाए देते है तो वे फौरन अस्पतालों से संपर्क करें. अपनी बीमारी को छुपाने का प्रयास ना करें. अगर इस तरह की बात सामने आती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ऐसी चेतावनी अजित पवार ने दी.
राज्य में लाॅक डाउन का उल्लंघन कर रास्तों पर घूमने वाले तथा दिल्ली के निजामुद्दीन मर्कज से निकले लोगों के संदर्भ में अजित पवार की यह चेतावनी काफी मायने रखती है. कुछ दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों को इसी तरह की चेतावनी दी थी. इसलिए अब सरकार इस पूरे मसले पर काफी सख्त होती दिखाई दे रही है.
Post A Comment
No comments :