जम्मु-कश्मीर में सेना ने 9 आतंकियों को मौत के घाट उतारा.
5 जवान भी शहीद
File Photo |
श्रीनगर - जम्मु-काश्मीर के केरन सेक्टर में पिछले दो से तीन दिनों में आतंकियों के साथ हुई जोरदार मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि जवानों ने नौं आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. प्रतिकुल मौसम के बावजूद भी आतंकवादियों ने भारत में घूसने की कोशीश. इनमें से कुछ आतंकियों को एलओसी पर ही ढेर कर दिया था.
बता दें कि, जहां देश में सब तरफ केवल कोरोना वाइरस के बढ़ रहे मरीज और मौतों की चर्चा है, वहीं देश की सीमा में पाकिस्तान पुरस्कृत आतंकियों ने तीन दिन पहले घूसपैठ की कोशीश की. जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में जब आतंकियों ने घुसपैठ की कोशीश की तो सेना के जवानों ने उनका डटकर मुकाबला किया.
इस समय मौसम काफी खराब था और धूंद के कारण आतंकियों को खोजना एक मुश्किल काम था. आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान वीरगति को प्राप्त हो गया, जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाकी जवानों ने सभी घायलों को वहां से अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान चार घायल जवान भी शहीद होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ
इस बीच सेना के जवानों ने आतंकियों का खात्मा करने का काम जारी रखा. पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए जवानों ने आतंकियों को खोज निकाला और उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के सुभेदार संजीव कुमार, उत्तराखंड के हवलदार देवेंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के पैराट्रुपर बाल कृष्ण, उत्तराखंड के पैराट्रुपर अमित कुमार और राजस्थानचे छत्रपाल सिंह हे शहीद हो गए.
इससे पहले भी 4 अप्रैल को सेना ने 4 आतंकवादियों का खात्मा कर दिया. दक्षीण कश्मीर के बटबुरा इलाके में एलओसी से कश्मीर में घुसपैठ की कोशीश की. जवानों ने कैरन सेक्टर में उन्हें घेरकर मौत के घाट उतार दिया. आतंकियों ने इससे पहले एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.
इस समय कश्मीर में काफी ठण्ड के चलते धूंद और हिमवृष्टि भी हो रही है. इस मौसम का लाभ उठाने का प्रयास आतंकियों की ओर से किया जा रहा है. फिर भी सेना के जांबाज जवानों ने आतंकियों को खोजकर उन्हें खत्म कर दिया. बीते तीन से चार दिनों की इस कार्रवाई में सेना ने कुल नौं आतंकियों को खत्म कर दिया.
Post A Comment
No comments :