कोरोना वॉरियर्स के लिए एमजी उपलब्ध कराएगा हेक्टर माॅडल की 100 गाड़ियां
मुंबई - कोविड-19 संकट के समय मदद का हाथ बढ़ाते हुए एमजी मोटर इंडिया ने मई-2020 के अंत तक देशभर में सामुदायिक सेवा के लिए डॉक्टरों, चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों, पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को हेक्टर माॅडल की 100 गाड़ियां प्रदान करने का फैसला किया है.
कोविड-19 के संकट को दूर करने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करते हुए एमजी मोटर इंडिया 100 हेक्टर नि: शुल्क प्रदान करेगा. सभी कारों को ईंधन और ड्राइवरों के साथ उबलब्ध कराया जाएगा.
यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करने के भारत के प्रयासों में संकट से लड़ रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स यानी डॉक्टर, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षित रूप से यात्रा कर सकें. राज्य सरकार के नियमानुसार लॉकडाउन के दौरान एमजी के नेशनल नेटवर्क से कारों की आपूर्ति की जाएगी.
कार निर्माता इन 100 हेक्टर को राष्ट्रीय सेवा के लिए तैनात करने के लिए हाल ही में शुरू की गई ‘एमजी डिसइंफेक्ट एंड डिलीवर’ प्रक्रिया का पालन करेगा.
एमजी मोटर इस समय महामारी के दौरान समुदायों को सहायता प्रदान कर रह रहा है. कार निर्माता ने वेंटिलेटर दान किए हैं और कोरोनोवायरस के खतरे का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता किट, पीपीई किट, सर्जिकल मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र, सैनिटाइज़र स्प्रेयर, खाद्य और राशन किट वितरित किए हैं.
एमजी मोटर यूके ने भी कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पूरे ब्रिटेन में एनएचएस एजेंसियों को 100 एमजी जेडेस ईवी प्रदान करने का वचन दिया है.
Tags - MG will provide 100 vehicles of hector model for Corona Warriors
Labels
Business
Post A Comment
No comments :