Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पुणे महानगरपालिका के नाम पर फर्जी वेबसाइट से हड़कम्प

प्रशासन को कसी तरह की जानकारी ना देने का आवाहन


पुणे - इस समय शहर में शहर में कोरोना से निपटने के लिए महापालिका द्वारा विभिन्न उपायों पर काम किया जा रहा है. मनपा की ओर से शहर में घर-घर में जाकर सर्वे करने का काम किया जा रहा है. इस बीच इस सर्वे से ही संबंधित एक फर्जी वेबसाइट इस समय सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है.

इस वेबसाईट के माध्यम से प्रशासन को किसी भी तरह की कोई जानकारी ना देने की अपील खुद प्रशासन की ओर से पुणेकरों से की गई है, जिससे महापालिका प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. इस मामले में अब संबंधित दोषियों के खिलाफ साइबर पुलिस थाने में शिकायत करने की जानकारी महापालिका के अधिकारियों ने दी.


इस समय शहर के करीब१५ क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत आनेवाले इलाकों के नागरिकों का सर्वेक्षण शुरू है. इसके लिए घर पर आने वाले मनपा के कर्मियों को नागरिक उचित सहयोग करें, ऐसी अपील मनपा प्रशासन द्वारा की जा रही है.


इस सर्वेक्षण में पूरे परिवार की जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. मार्च महिने तथा उसके बाद जो भी नागरिक पुणे में आए, ऐसे नागरिकों का पंजीयन करना मनपा की ओर से अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा जिन इलाको में ज्यादा कोरोना बाधित मिले हैं, ऐसे इलाके में काफी बारीकी से सर्वेक्षण किया जा रहा है.

घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है. शहर में किए जा रहे इस  सर्वेक्षण के लिए मनपा के विभिन्न विभाग के कर्मियों के साथ ही नर्सेस, महिला समूह संघटक, आशा स्वयंसेविका, लिपिक, शिक्षा विभाग के कर्मि शामिल हो रहे है. स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी लक्षण दिखने के बाद तत्काल उन्हें अस्पताल में दाखिल करने की कार्यवाही इस समय की जा रही है. अभी इस काम के लिए कुल 1152 कर्मि कार्यरत है. लगभग 576 टीमें इसकि लिए बनाई गई है.


इस पूरे मामले के संदर्भ में जब महापालिका प्रशासन के संज्ञान में यह बात आई कि, तबसे महापालिका प्रशासन परेशान है. इस तरह की फर्जी वेबसाइट बनाकर महापालिका प्रशासन को बदनाम करने का किसी का प्रयास यह दिखता है. ऐसा आरोप करते हुए अधिकारियों ने बताया कि, इसके संदर्भ में साइबर पुलिस में शिकायत की जाएगी, तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


Tags - Stirred by fake website in the name of Pune Municipal Corporation

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]