दुनियाभर में लॉकडाउन के नियमों को शिथिल किया जिससे सोने की कीमतें घटीं
मुंबई, 1 जून 2020 : पिछले हफ्ते स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 0.4 प्रतिशत की कमी आई क्योंकि कई देशों ने लॉकडाउन हटा दिया है और इससे आर्थिक रिकवरी की उम्मीद जागी है. इसके कारण निवेशक जोखिम वाली संपत्तियों में निवेश करने लगे हैं और पीली धातु की कीमतों पर इसका सीधा असर हो रहा है.
एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के नॉन-एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज के चीफ एनालिस्ट श्री प्रथमेश माल्या ने बताया के चीन ने हांगकांग के लिए कड़े और पुरातन सुरक्षा मापदंड लागू करने का प्रस्ताव दिया, जिससे चीन और अमेरिका के बीच का तनाव और बढ़ गया. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने का वादा किया और हांगकांग में भी व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। इन फेक्टर्स ने भी सोने की कीमत को नीचे ला दिया.
पिछले हफ्ते स्पॉट सिल्वर की कीमत 3.84 प्रतिशत बढ़कर 17.8 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। एमसीएक्स पर 3.68 प्रतिशत की वृद्धि के साथ चांदी 50,118 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
पिछले हफ्ते डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 6.7 प्रतिशत तक बढ़ गई थीं क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के साथ फेज-1 ट्रेड डील रद्द नहीं की थी. इससे मांग भी बढ़ गई थी. जून और जुलाई में उत्पादन में आक्रामक कटौती जारी रहेगी या नहीं यह तय करने के लिए पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग नेशंस (ओपेक) के सदस्यों के बीच एक बैठक आयोजित की गई है. हालांकि, उत्पादन में कटौती पर रूस का इनकार भविष्य के फैसलों पर भारी पड़ेगा.
अमेरिकी क्रूड इन्वेंट्री का स्तर 22 मई तक के सप्ताह में 7.9 मिलियन बैरल तक बढ़ा. हवाई और सड़क यातायात पर प्रतिबंधों के अलावा कच्चे तेल की आपूर्ति स्तर में अचानक वृद्धि ने वैश्विक मांग में कमजोरी का संकेत दिया और इससे कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि सीमित दायरे में रही.
Tags - Relaxation of worldwide lockdown rules, causing gold prices to fall
Labels
Business
Post A Comment
No comments :